रोटरी क्लब द्वारा 188 लोगो का हुआ निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण जांच, 22 दिसंबर को ऑपरेशन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब का प्रत्येक वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम जो की असमर्थ लोगो को आँखों को रौशनी प्रदान करना। जिसका बुधवार को रोटरी बक्सर द्वारा मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों का निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण हेतु जांच शिविर शहर के स्टेशन रोड स्थित गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया।








आयोजित जांच शिविर में कुल 188 रोगियों के आंखो की जांच की गई, जिसमे से 82 रोगी मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। चयनित मोतियाबिंद रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से डुमरांव स्थित रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल में किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, शत्रुध्न गुप्ता एवं मनोज वर्मा ने सयुक्त रूप से किया।


रोटरी अध्यक्ष ने कहा कि लेंस प्रत्यारोपण हेतु ये शिविर फरवरी तक महीने में दो बार चलेगा और रोगियों का चयन होने के पश्चात आंखो का ऑपरेशन रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल डुमरांव में कराया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में मीरा देवी, डॉ० सी एम सिंह, कृष्णानंद सिंह, मनोज वर्मा, गोपाल केशरी, सतेंद्र सिंह, प्रदीप जयसवाल, अनिल जयसवाल, अनिल केशरी, विवेक कुमार, नरेश पोद्दार, अजीत जयसवाल एवं रोट्रैक्ट सुजीत गुप्ता, सूरज गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रिंस जयसवाल, सागर वर्मा, राज गुप्ता तथा रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल की पूरी टीम का सराहनीय सहयोग मिला।

