OTHERS

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 165 महिलाओ का हुआ स्वास्थ्य जांच 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को शहर के किला मैदान के समीप दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत बने आश्रय स्थल में शहरी निराश्रितों, संचालित आश्रय स्थल में ठहरने वाले आश्रय विहीनो एवं शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम व सदर अस्पताल के चिकित्सको द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

 

शिविर में 40 शहरी निराश्रितों एवं शहरी 90 स्वयं सहयता समुह की महिलाओ और 35 फुटपाथी का स्वास्थ्य जांच जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेसर और सभी तरह का प्राथमिक इलाज किया गया और साथ में दवाइयां भी उपलब्ध कराई  गई। कार्यपालक पदाधिकरी द्वारा शिविर में उपस्थिति सभी 165 महिलाओं को योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई और अपने समुह को पहले से बेहतर और सशक्त बनाने हेतू प्रेरित किया गया।


स्वास्थ्य शिविर में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान RSETI के प्रतिनिधियों के द्वारा सभी महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण लेने के बारे में बताया गया एवं अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने हेतु भी कई जानकारियां दी गई। स्वास्थ शिविर में शामिल  सदर अस्पताल के चिकित्सक, नगर कार्यलय में कार्यरत नगर मिशन प्रबंधक संतोष कुमार राय और कुमार अविनाश एवं सभी सीआरपी मौजुद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button