OTHERS

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जूली और शिवम के दिल का हुआ सफल इलाज

इसके पूर्व में शिक्षक कॉलोनी के श्रेयांश का हो चुका है इलाज

न्यूज विजन | बक्सर
सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत बड़का नुआंव गांव के शिव चौधरी व पूजा देवी के 2 वर्षीय शिवम कुमार, गौरी शंकर गोंड व ज्ञांति देवी के 10 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के दिल का सफल ऑपरेशन होने के बाद सकुशल घर वापसी पर फॉलोअप करने आर.बी.एस. के टीम के सदस्य, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, डॉ आशुतोष पांडेय, अग्निवेश कुमार सिंह वी विनीता कुमारी पहुंचे तो ग्रामीणों ने कहा कि आपलोग इन बच्चों के लिए भगवान के रूप है।

डॉ ज्ञानप्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगभग छः माह पूर्व बड़का नुआंव गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर जब हमलोग जांच करने पहुंचे थे उस वक्त शिवम कुमार जब रोता था तो इसका होठ एवं नाखून नीला पड़ जाता था। वहीं वही जूली कुमारी दो कदम चलती थी तो थक कर बैठ जाती थी। जिससे बच्चों के दिल के बीमारी का पता चल गया। तब हमारी टीम ने इन दोनो बच्चो के अभिभावकों को सदर प्रखंड पीएचसी पर बुलाकर आरबीएसके का कार्ड बना कर दिया और पटना आईजीआईएमएस रेफर कर दिया गया। तब इन दोनों के अभिभावक बच्चों को लेकर पटना आईजीआईएमएस में पहुंचे जहां जांच के बाद बच्चों और उसके माता-पिता को सरकारी खर्च पर अहमदाबाद ले जाया गया।वहां बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन किया गया। और अब ये दोनो सकुशल वापस लौटे है और पूरी तरह स्वास्थ्य है। डॉ ज्ञानप्रकाश ने कहा की जहां बच्चों के दिल का इलाज में लाखो रुपया खर्च हो जाता। वहीं योजना के तहत निशुल्क हुआ। इस तरह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों की निशुल्क जांच की जाती है और अगर उनमें कोई जन्म से किसी तरह की कमियां या कोई गंभीर बीमारी रहती है तो उसका निशुल्क इलाज किया जाता है। ऑपरेशन के लिए आरबीएसके के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ विकास ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button