छेड़खानी मामले में गवाही से किया इंकार तो युवक को मोदी ने मार दी गोली
मुफसिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में सुबह लगभग 11 बजे हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे एक युवक को गोली मारने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जो खतरे से बाहर है मामले में पुलिस जाँच में जुट गयी है।







घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय मुन्ना राम, पिता खदेरन राम, अपने चाचा से सेंट्रल जेल में मुलाकात कर लौट रहा था। इसी दौरान इस्माइलपुर गांव के शंकर जी के मंदिर के पास बाइक रोककर दो युवकों मोदी अंसारी और गोरख रावत ने पहले उससे बहस की, जो देखते ही देखते मारपीट और फिर गोलीबारी में तब्दील हो गई। घटना के दौरान मुन्ना राम को भागने की कोशिश में गोली उसके कंधे में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।




घायल युवक मुन्ना राम ने आरोप लगाया है कि मोदी अंसारी और गोरख रावत उसे एक लड़की से छेड़खानी के मामले में गवाही न देने के लिए दबाव बना रहे थे। जब उसने गवाही देने से मना किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी और इसी के चलते आज उस पर जानलेवा हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
वहीं, इस मामले में डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित मुन्ना राम और आरोपी दोनों पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और उनके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

