RELIGION
रामेश्वरनाथ मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ पांच सितंबर से




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सिद्धाश्रम विकास सेवा समिति द्वारा पांचवे वर्ष 5 सितंबर मंगलवार से 11 सितंबर तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा वाचक श्रीमन नारायण भक्तमाली के कृपापात्र आचार्य रणधीर ओझा द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा संध्या 3 बजे से 7 बजे तक श्रोताओं को रसपान कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर श्री रामेश्वरनाथ मंदिर सेवाश्रम न्यास समिति के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ पांडे, उपाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा, सत्यदेव प्रसाद, सचिव रामस्वरूप अग्रवाल, बसंत कुमार, हरिशंकर गुप्ता, सुरेश संगम, यशवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, नंद कुमार तिवारी, मंजीत साह, जगदीश जायसवाल समेत अन्य सदस्य तैयारी में जुटे हुए है।

