OTHERS
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले की सृष्टि ने जीता स्वर्ण पदक




न्यूज़ विज़न । बक्सर
कला संस्कृति एवं युवा खेल विभाग द्वारा राज्य के बेगूसराय जिला स्थित एमआरजेडी कॉलेज में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बालिका अंडर 14/17/19 जिले के आयु वर्ग 19 मे वजन वर्ग 59 किलो मे सृष्टि कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया।








ताईक्वांडो खेल के सचिव संजय सिंह एवं कोच शैलेश सिंह ने बताया कि बिते 25 नवम्बर से 28 नवम्बर तक राज्यस्तरीय बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन एमआरजेडी कॉलेज बिष्णुपूर, बेगूसराय मे किया गया था। जिसमे सूबे के 27 जिले से 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता मे अंडर 14/17/19 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता कराई गई । जिसमे जिले की सृष्टि कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का सम्मान बढ़ाया है।



