राजस्थान से पटना जा रही ट्रक को लगभग 50 लाख की शराब की खेप के साथ पकड़ा
गोलंबर पर नगर थाना द्वारा वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया ट्रक, ड्राइवर ने दिखाया सेव की बिल्टी




न्यूज विजन । बक्सर
नगर थाना की पुलिस को गुरुवार की देर शाम गोलंबर के समीप वाहन जच के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तकरीबन 50 लाख रुपये की शराब से लदी ट्रक को जब्त किया है। शराब की यह खेप गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी गई है। पकड़े गए ट्रक चालक ने बताया कि राजस्थान से पटना के लिए सेव की डिलिवरी देने के लिए जा रहा था।
शुक्रवार को डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बतया की नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा टीम गठित कर वहां जांच किया जा रहा था। इसी दौरान गोलंबर क्षेत्र में एक ट्रक को रोका गया और पूछताछ किया गया तो सेव का बिल्टी दिखया और बताया की राजस्थान से लेकर चले गई और पटना डिलीवरी देना है। जिसपर सख्ती से पूछताछ कर जांच किया गया तो सेव के कार्टून में शराब मिली। उन्होंने बताया की 5310. 87 लीटर शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग पच्चास लाख रुपया होगा। वही गिरफ्तार ड्राइवर व अन्य एक व्यक्ति राजवीर व किशनलाल राजस्थान के बीकानेर के रहनेवाले है। इनलोगो के पास से एक मोबाईल और 20000 रुपया बरामद किया गया है।









