रघुनाथपुर रेल हादसे के बाद घटना स्थल पहुंचे केंद्रीय मंत्री, अस्पताल में घायलों से मिले




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बुधवार की देर रत 10 बजे रघुनाथपुर स्टेशन के समीप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटना की सुचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसदअश्विनी चौबे नवगछिया से सड़क मार्ग से रघुनाथपुर पहुंचे। जहां घटना स्थल का जायजा लिए और अस्पताल में पहुंच घायल यात्रियों का हालचाल पूछा। साथ ही रेलवे के वरीय अधिकारियो और जिला प्रशासन से भी बात कर घायलों का उचित देखरेख को निदेशित किये।

