ENTERAIMMENT
यूरोकिड्स प्ले स्कूल के बच्चो ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया




न्यूज विजन । बक्सर
शहर के चरित्रवन शिक्षक कालोनी में स्थित यूरोकिड्स प्ले स्कूल में बुधवार को बच्चो के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई राधा रानी बनी, बच्चो ने राधा कृष्ण की एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत किया। जिसमे शिक्षिकाओं ने भी नन्हे मुन्ने नटखट बाल गोपाल का खूब उत्साह बढ़ाया।
स्कूल की प्रचार्या कामना श्रीवास्तव ने भगवान श्री कृष्ण के बाल गोपाल एवं नटखट चरित्र के बारे में नन्हे मुन्हे बच्चों को बताया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उनका उत्साह देखते बन रहा था।









