युवा राजद द्वारा आयोजित युवा जागरूकता सम्मलेन में वक्ताओं ने केंद्र सरकार के गलत नीतियों का किया आलोचना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के नया बाजार स्थित युवा राजद कार्यालय पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में युवा जागरूकता सम्मेलन सह दही – चूड़ा भोज का आयोजन युवा राजद जिलाध्यक्ष सत्येंद्र आजाद की अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन युवा राजद बक्सर प्रखंड अध्यक्ष मंजि यादव ने किया।












युवा जागरूकता सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व प्रत्याशी गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र डॉ.पुनित कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम उपस्थित हुए। युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह बक्सर संगठन प्रभारी आरती देवी, बक्सर जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, प्रधान महासचिव धनपति चौधरी जी, जिला के वरिष्ठ राजद नेता अखिलेश सिंह, श्रवण यादव, अखिलेश पासवान, अजित कुमार, रमेश कुमार, रविकांत चौधरी, रामेश्वर तुरहा , जितेन्द्र चौधरी, धर्मेन्द्र यादव, राजेश यादव, रामाशंकर कुशवाहा, वैभव यादव, बबलू राय, अरविन्द आजाद उपस्थित हुए। वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार के गलत नीतियों की आलोचना कि तथा केन्द्र सरकार से सम्पूर्ण भारत में जातीय जनगणना कराने की मांग की गई और दलितों, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लागू करने की मांग तथा बेरोजगारी, निजीकरण का वर्तमान केन्द्रीय सरकार पर आरोप लगाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए जनता से अपील की गई।

