OTHERS

मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखें और असफलताओं को शक्ति बनाकर करे डटकर मुकाबला – शशि भूषण मिश्र

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
“सच सपना है” लेखन प्रतियोगिता का आयोजन तथा विद्यार्थी जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें विषय पर वर्कशॉप का आयोजन चुन्नी स्थित आदर्श संस्कृत उच्च विद्यालय और उत्क्रमित 10 प्लस टू उच्च विद्यालय चुन्नी में सर्वे भवंतु सुखिन:सुखी निरोगी जीवन के बैनर बुधवार को किया गया।

 

 

 

आयोजित इस वर्कशॉप में दोनों विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। वर्कशॉप सह लेखन प्रतियोगिता के संरक्षक शशि भूषण मिश्र ने युवाओं को यह बात समझाई कि अपनी नाकामियों को ही अपनी शक्ति बनाकर तथा डटकर मुकाबला करते रहकर जीवन कैसे सफल करें। अपना एक लक्ष्य बनाओ और लक्ष्य के प्रति इतने डूब जाओ कि आपका मस्तिष्क, आपका शरीर,आपके शरीर में दौड़ने वाला खून, उस लक्ष्य को प्राप्त करने में ही डूब जाए। यही सफल होने का एक तरीका है।यह भी समझाया कि मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के चक्कर में अपना अनमोल समय बर्बाद ना करें। शांति तथा तरक्की विद्यार्थी अपना लक्ष्य प्राप्त करते हुए ही कर सकता है।

समाज के कल्याण के लिए ज्ञान का उपयोग करना ही जीवन को सफल बनाता है : उदय नारायण 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मोहित दुबे  ने कहा कि शिक्षा से ही जीवन सफल होता है। शिक्षित होकर सिर्फ रोजगार ही नहीं प्राप्त किया जाता है बल्कि समाज और देश के विकास में एक शिक्षित ही सही अर्थों में योगदान देता है। वर्कशॉप में प्रधानाचार्य उदय नारायण उपाध्याय ने कहा कि ज्ञान अर्जित करना और समाज के कल्याण हेतु ही, ज्ञान का उपयोग किया जाना जीवन का सफल प्रयोग है।,विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अति उत्साह और खुशी से इस प्रतियोगिता सह वर्कशॉप में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार साक्षी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार सूरज कुमार को तथा तृतीय पुरस्कार शिवम कुमार को दिया गया। निर्णायक मंडल में सुजीत कुमार सिंह शिक्षक, अमरेश कुमार राय शिक्षक, प्रताप कुमार पाल शिक्षक तथा रविन्द्र कुमार थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन  रविन्द्र कुमार मिश्र शिक्षक के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्रों के बीच आदर तथा सम्मान की परिपाटी बरकरार रखना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में सुनील कुमार सिंह, प्रताप कुमार पाल, प्रीति राय, सुलभ पटेल, पारस नाथ राम, अमित कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button