मारुती सुजुकी कार से राजपुर पुलिस ने 450 बोतल देसी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर जमौली स्कूल के समीप शराब लदी एक मारुति सुजुकी गाड़ी को राजपुर पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। शराब तस्कर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के बरोठिया गांव निवासी योगेश चौधरी पिता कुंवर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इस गाड़ी से 450 बोतल शराब बरामद किया गया है।










घटना के संबंध में राजपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव से पूर्व एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी की टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रही है। रविवार को भी पुलिस रोहतास के निकटवर्ती इलाके के तरफ जा रही थी। जैसे ही पुलिस जमौली स्कूल के समय पहुंची उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक कार पुलिस की गाड़ी को देखते ही गाड़ी को पीछे की ओर मोड़ कर तेजी से भागने लगा। गाड़ी को भागते देख पुलिस ने तुरंत इस गाड़ी का पीछा कर इसे रोककर जब जांच पड़ताल शुरू किया तो गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में देशी मसालेदार शराब को बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

