मारपीट कर घर से पत्नी को घर से निकाल, रचाई दूसरी शादी




न्यूज विजन | बक्सर
दहेज में एक लाख रुपए और रंगीन टीवी के लिए पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दूसरी शादी रचाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने मामले को लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के युसुफ अंसारी की पुत्री सबाना खातुन की शादी अप्रैल 2021 में यूपी के बलिया जिला के हनुमाननगर के मैनुद्दिन अंसारी के पुत्र सद्दाम अंसारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले एक लाख रुपए और रंगीन टीवी की मांग सबाना के मायके वालाें से कर रहे थे। दहेज में पैसा नहीं मिलने पर ससुराल वाले सबाना काे प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज की रकम नहीं मिलने पर पीड़िता काे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद पीड़िता के पति ने हनुमाननगर के ही नुरजहां कुरैशी से दूसरी शादी कर लिया। मामले में कई बार समझाैता का प्रयास किया गया। समझाैता नहीं हाेने पर पीड़िता ने मामले काे लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दाेषी पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









