OTHERS

मां काली बक्सर नगर वाली का पंचित पूजा बड़े धूमधाम से हुआ संपन्न

मां काली की विधिवत पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं की मन्नतें मांग अपने परिवार के सुख शांति के लिए प्रार्थना करते है

न्यूज विजन । बक्सर
मां काली की पंचित पूजा शुक्रवार जेष्ठ मास की त्रयोदशी को नगर के बाईपास रोड स्थित बुढ़िया काली मंदिर का वार्षिक पूजन उत्सव मनाया गया। पूजा को लेकर नगर के लोगों में काफी उत्साह था। जिसके चलते वार्षिकोत्सव पूजन पर अहले सुबह से देर शाम श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
अहले सुबह से ही श्रद्धालु महिलाएं व पुरूष मंदिर परिसर पहुंच मातारानी के दरबार में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे थे। पंचित पूजा को लेकर समिति द्वारा मंदिर को आकर्षण ढंग से सजाया गया था। जैसे-जैसे दिन चढ़ते गया भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। इस दौरान मंदिर प्रबंधन और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। मंदिर के पुजारी ने बताया की सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक माता रानी का जलाभिषेक चला। क्यू जिसके पश्चात पंचित पूजा आरंभ हुआ। इस दौरान मां का भव्य श्रृंगार किया गया तत्पश्चात पूजन कार्य का दौर शुरू हुआ जो लगभग 3 बजे तक चला। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर महिला और पुरुष भक्तो से खचाखच भरा हुआ था। हर घर की महिलाएं एक हाथ से गेहूं की आटे को गूंथ कर उस पर सात लवंग डाल रोटी तैयार करती है। मां काली मंदिर पहुच कर लोगों द्वारा कच्ची रोटी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। ऐसा करने से मां प्रसन्न होती है और घर परिवार में खुशहाली आती है।

मंदिर परिसर में श्रद्धालु

वही समिति के कोषाध्यक्ष अशोक सर्राफ ने बताया कि भक्तों के द्वारा पूजन और उसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं की मन्नतें मांग अपने परिवार के सुख शांति के लिए प्रार्थना करते है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मनोकामना पूर्ण करने वाली मां काली का मंदिर बक्सर नागरवाली के रूप में प्रसिद्ध है। मां काली मंदिर की स्थापना छोटी मंदिर के रूप में हुई थी। पुनः जब छोटा पड़ने लगा तो समिति के लोगो द्वारा भव्य मंदिर बनवाया गया। मां के उपर भक्तों की अपार श्रद्धा के कारण जैसे-जैसे शाम होता गया मेला भव्य रूप लेता चला गया। सुबह दोपहर व शाम को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां की भव्य आरती की गई। इसके साथ हीं श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मां के दरबार में मत्था टेक अपने जीवन के खुशहाली की मन्नत मांगी। मां काली के दरबार में शहर सहित आस-पास के लोग महिला-पुरूषों की अपार भीड़ उमड़ी और भक्त श्रद्धा के साथ मां का दर्शन करते रहें।
मंदिर के आसपास दर्जनों श्रृंगार, पूजा सामग्री, चाट, गोलगप्पे इत्यादि नाश्ता की दुकानें सजी हुई थी। जहां महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। वही मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओ को जूता चप्पल रखने के लिए भी विशेष व्यवस्था किया गया था। मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव शिवजी खेमका, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडे, वार्ड 18 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद माली, चीकू उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, अवकाश उपाध्याय समेत अन्य समिति के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button