RELIGION

महापुरुषों के पास बैठकर भगवान का स्मरण करो, कथाओ का श्रवण करो उससे भवसागर  सहज ही पार हो जाएंगे : श्याम चरण दास जी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
नगर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में पूज्य महंत श्री राजारमशरण दास जी महाराज के देखरेख में नवरात्री के मौके पर अनंत श्री विभूषित श्री नारायण दास भक्ति माली मामा जी महाराज के शिष्य श्याम चरण दास जी के द्वारा कथा का अमृत पान कराया गया। भागवत कथा के चौथे दिन व्यास जी ने ध्रुव चरित्र के ध्रुव जी के चरित्र, भरत जी के चरित्र, अजामिल चरित्र की कथा सुनाएं। कथा के दौरान उन्होंने कहा की परमात्मा ज्ञान का एकमात्र उपाय है महापुरुषों की चरण धूलि में लोट पोट होकर महत पुरुषों की शरण ग्रहण करना।

 । ।  बिना महत्पाद राजाभिषेकम । ।  
आत्मज्ञान की परमात्मानुभूति एवं परमानंद की स्थिति चाहिए तो उसे आत्मज्ञान परमात्मा अनुभूति को प्राप्त कर चुके जो महापुरुष है उनको खोज उनके चरणों में बैठकर उनकी कृपा प्राप्त करें। प्रभु के चरणों में तार जोड़ लेंगे तो वे  तुम्हें तार देंगे प्रभु को प्राप्त करने की इच्छा जागृत करो हृदय में लालसा उत्पन्न करो महापुरुषों के पास बैठकर भगवान का स्मरण करो उनकी लीला कथाओ का श्रवण करो उससे भवसागर से सहज ही पार हो जाएंगे। इस वर्ष सीताराम विवाह महोत्सव में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ब्रज कोकिला श्री फतेह कृष्ण स्वामी जी द्वारा रासलीला का हम सभी दर्शन करेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button