मनु जी के पांच पुत्र होते हुए भी पुत्र के लिए तप किया : श्याम चरण दास




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नगर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में पूज्य महंत श्री राजारमशरण दास जी महाराज के देखरेख में नवरात्री के मौके पर अनंत श्री विभूषित श्री नारायण दास भक्ति माली मामा जी महाराज के शिष्य श्याम चरण दास जी के द्वारा कथा का अमृत पान कराया गया। भागवत कथा के पांचवे दिन व्यास जी ने श्री बाली वामन के चरित्र, समुद्र मंथन की कथा सुनाई, मत्स्य अवतार, अमरीश के चरित्र सुनने के क्रम में उन्होंने कहा भगवान भक्त वात्सल्य है, भगवान भी भक्ति करते हैं।
“एवं सब भक्तों राजन भगवान भक्त भक्तिमान” भगवान अपने भक्तों की भक्ति करते हैं, मनु जी ने पांच संतान होते हुए भी उन्होंनेतप किया पुत्र प्राप्ति के लिए भगवान उन्हें वरदान दिए की में स्वयं पुत्र बनकर आऊंगा। भगवान से नहीं अभी तुम भगवान को मांगना चाहिए। वही श्री सीताराम विवाह महोत्सव स्थल में श्री राम विवाह उत्सव की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। आश्रम के महंथ राजाराम शरण दास ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूर-दूर से संतों का समाज आ रहे हैं इस वर्ष श्री अनंत श्री संपन्न जगतगुरु श्री शंकराचार्य जी ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी श्री वासुदेव आनंद सरस्वती जी महाराज आ रहे हैं श्री अनंत श्री विजय नंदनी शरण जी श्री अयोध्या धाम से पधार रहे हैं।

