मंदिर गई महिला के घर से गहने हुए गायब, चचेरे भाई पर एफआईआर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लालाटोली रोड मोहल्ले में एक महिला के अलमीरा से लाखों रुपये के सोने का आभूषण गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला ने अपने चचेरे भाई पर चोरी किये जाने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराया हैं। पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।








घटना के सम्बन्ध में पीड़िता पूजा कुमारी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह ब्रह्मपुर धाम के शिव मंदिर में पूजा करने गयी थीं। जब पूजा कर वापस लौटी तो अपने कमरे का आलमीरा खुला पाया। जब खोजबीन शुरू की तो उसमें रखे हुए सोने के जेवर, सोने का झुमका, कान का झल्ला, चांदी का तीन पायल, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट गायब था। पीड़िता ने इसकी काफी खोजबीन की लेकिन आभूषण नहीं मिला। शक के आधार पर अपने चाचा विश्वनाथ सिंह के पुत्र विजय सिंह के खिलाफ चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पुलिस मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।

