OTHERS

जिला परिषद सदस्यों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, कहा राशि होने के बावजूद नहीं किया जा रहा है खर्च 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय के समक्ष जिला परिषद सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद के  विरुद्ध अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। और डीडीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

 

जिला परिषद सदस्यों ने कहा की सामान्य बैठक में क्षेत्रीय जन समस्याओं के लिए लिए गए प्रस्तावों के अलावा किसी भी सामान्य बैठक का अनुपालन नहीं किया गया। जिला परिषद के भूमि को अतिक्रमण मुक्त तथा उसे व्यावसायिक बनाने एवं डाक बंगाल के निर्माण का प्रपोजल का टाल मटोल करके आगे बढ़ाया जा रहा है। पंचम, षष्टम एवं 15 वीं वित्त आयोग की राशि  किए गए निर्माण कार्य का पूर्ण होने के बाद भी मजदूरों एवं वेंडर का भुगतान नहीं हुआ। 2021-22, 2022-23, 2023-24  पंचम, षष्टम एवं 15वीं की राशि पड़ी हुई है। जिसकी कार्य योजना बनाकर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दिया जिसके कारण सारी राशि खर्च नहीं हो पाया। उपरोक्त मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्यों में बहुत दिनों से आक्रोश है। इसको लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान डॉ राजीव कुमार, अरमान मलिक, धर्मेंद्र ठाकुर, केदार सिंह यादव, प्रतिनिधि पुना साह, मनोज कुशवाहा, परमेश्वर सिंह, विजेंद्र पाल, राहुल, वीरबहादुर, दिनेश यादव, विकास पासवान, भोला यादव समेत अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button