भीषण ट्रेन हादसा में यात्रियों की मदद और उनका हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित हुए स्वास्थ्यकर्मी व समाजसेवी
इस भीषण दुर्घटना में जिले के लोगो की तत्परता से बहुत लोगो की जान बच गयी : धीरेन्द्र मिश्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते 11 ऑक्टूबर को जिला के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस भीषण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमे जिले के लोगो की तत्परता से इतनी बड़ी दुर्घटना में अनेको लोगो की जान बच गयी।
मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने कहा की इस आपदा की स्थिति में वैसे लोग पहुंच लोगो की जान बचाई जिन्हे प्रशासन जनता भी नहीं। वही प्रशासन द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से एक अपील पर जैसे तैसे स्थिति में एम्बुलेंस कर्मी और सरकारी तथा गैर सरकारी स्वास्थ्यकर्मी पहुंच यात्रियों की मदद किया जिनसे जिला एक बड़ा आपदा से जिला उभर गया ऐसी स्थिति में जिन लोगो ने पहुंच वहां सहयोग किया उनमे लगभग पच्चास स्वास्थ्यकर्मियों, रेडक्रास के कर्मी, एम्बुलेंस चालक व समाजसेवी जो सेवा भाव से कार्य करने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने एक कमिटी बनाकर चिन्हित किया गया और मंगलवार को बक्सर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा, एएसडीएम दीपक कुमार, डीएसपी धीरज कुमार द्वारा प्रशस्ति पात्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।








मौके पर रेडक्रास के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार, कार्यकारी सचिव श्रवण तिवारी, संजय सिंह राजनेता, मिथिलेश पांडेय, सुरेश संगम, बंटी शाही, हामिद राजा खान समेत अनेको लोग मौजूद रहे।

