भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनाने को लेकर डाब की हुयी बैठक
दो दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन, 17 दिसंबर को कपडा बैंक का शुभारम्भ, 18 को सांस्कृतिक कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भोजपुरी को अलग पहचान देनेवाले भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मानाने को लेकर डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन आफ बक्सर “डाब” के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को रामलीला मंच पर की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश संगम व संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने की।








बैठक में सर्वसम्मति से भिखारी ठाकुर की जयंती को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर डाब के अध्यक्ष सुरेश संगम व महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने संयुक्त रुप से बताया कि भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जयंती को 17-18 दिसम्बर को दो दिवसीय मनाया जायेगा। रामलीला मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 17 दिसम्बर को संध्या 4.00 बजे से “कपड़ा बैक” मदद की दिवार का उद्घाटन तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। वहीं 18 दिसम्बर को अपराह्न 2.00 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें भोजपुरी के प्रख्यात गायक व नायक गोपाल राय के साथ कई नामचीन कलाकार शिरकत करेंगे। आयोजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्था द्वारा भिखारी ठाकुर सम्मान भी दिया जायेगा। साथ ही छप्पन भोग भोजपुरी व्यंजन का लगा कर भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जी की जयंती मनाई जाएगी ।
बैठक में “डाब” के संरक्षक रामस्वरूप अग्रवाल, रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा, डा0 ओमप्रकाश केसरी “पवननंदन”, अभिषेक जायसवाल, विराट मिश्रा, रवि वर्मा, पंकज सिंह, तुषार राज गुप्ता, अनिकेत राज, शोभित गुप्ता सहित इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।




