भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सुना गया प्रधानमंत्री की मन की बात




न्यूज विजन | बक्सर
भारतीय जनता पार्टी बक्सर नगर अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को पुस्तकालय रोड स्थित बैकुण्ठ नाथ शर्मा के आवास पर प्रधानमंत्री के 102 वां मन की बात सुना गया। जिसमें नगर के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मन की बात को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीयत साफ और प्रयासों में ईमानदारी हो, तो फिर कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत का संकल्प टीबी मुक्त देश का है। इस दौरान उन्होंने बिपरजॉय तूफान का जिक्र करते हुए कच्छ के लोगों की तारीफ भी किया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते होने वाले अपने अमेरिकी दौरे की व्यस्तता के चलते वह तय समय से पहले लोगों को संबोधित कर रहे हैं। जब भारत के सामान्य मानवी के प्रयास, उनकी मेहनत, उनकी इच्छाशक्ति को देखता हूँ, तो खुद अपने आप, अभिभूत हो जाता हूं। उन्होंने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का जिक्र करते हुए कहा कि ‘बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन-से-कठिन चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल, सामूहिक शक्ति, हर चुनौती का हल निकाल देता है। चक्रवाती तुफान से कच्छ में कितना कुछ तहस-नहस कर दिया, लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत और तैयारी के साथ इसका मुक़ाबला किया, वो भी उतना ही अभूतपूर्व है।
‘मन की बात’ के उपरांत उक्त स्थल पर भाजपा नगर अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें आगामी 22 जून को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बक्सर आगमन के पूर्व संध्या पर 21 जून को कार्यकर्ताओं की एक भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बैकुंठ नाथ शर्मा, शिव कुमार खेमका, मदन दूबे, पूनित कुमार सिंह, श्रीमन नारायण तिवारी, सुरेश वर्मा, रामनारायण गोंड, विनय उपाध्याय, अक्षय ओझा, बसंत कुमार, मंटू सिंह, बबलू शर्मा, शशिभूषण तिवारी, कुमार वर्मा, मुन्ना शर्मा, मोहन राजभर, दीपक मिश्रा, रूपेश कुमार दूबे, दीपक केशरी, दीपक प्रकाश दूबे, आयुष वर्मा, अविनाश पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

