बिहार दिवस पर मतदाता समावेशन खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मतदाता समावेशन खेल-कूद प्रतियोगिता शहर के एमपी उच्च विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा किया गया।








समावेशन खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल एवं दिव्यांगजन के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका कबड्डी खेल बक्सर एवं सिमरी के टीम के बीच किया गया। जिसमें सिमरी विजेता तथा बक्सर उपविजेता रही। वॉलीबॉल का मैच एकलव्य टीम बक्सर तथा चौसा के बीच खेला गया। जिसमें एकलव्य टीम बक्सर ने चौसा को तीन-शून्य से हराया।
दिव्यांगजनो का एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं गोल फेंक,चक्का फेंक, 50 मी0 दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता एवं उप विजेताओं को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।





