बिजली करेंट लगने से खेत में खाद छिड़कने गए मजदूर की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के नावानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दंगौली गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक खेतिहर मजदूर की मौत हो गई। घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावानगर पुलिस को दी। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक हरि टोला गांव निवासी नन्हकू पासवान दंगौली गांव में एक किसान के यहां मजदूरी पर खाद छिड़कने गया था। जहां मेड़ पर थोड़ी देर आराम के बाद जैसे ही खेत में काम करने के लिए आगे बढ़ा कि जमीन पर टूटे तार के संपर्क में आ गया। तार में प्रवाहित करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने बिजली बंद कराया। मृतक की पत्नी उर्मिला देवी एवं बच्चो का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग स्थानीय प्रशासन से किया।









