OTHERS

बक्सर नप क्षेत्र के वार्ड 20, 21 के सफाई कार्यो का ईओ ने किया निरिक्षण, सुपरवाइजरों को दिया आवश्यक निर्देश 

मुख्य सड़क की सफाई होने के बाद सड़क पर कचड़ा फेंकने पर रेस्टोरेंट संचालक पर किया जुर्माना 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने सोमवार को बक्सर नप क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं 20 एवं 21 में हो रहे साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम समाहरणालय गेट से निरीक्षण प्रारंभ हुआ। इस दौरान सफाई व्यवस्था औसतन ठीक पाया गया जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दोनों वार्डों के सुपरवाइजरों को वार्ड में सफाई कार्य और बेहतर तरीके से कराने हेतु निर्देशित किया गया।

कलेक्ट्रेट रोड से अंबेडकर चौक जाने पर मुख्य पथ पर स्थित स्वाद रेस्टुरेंट के पास सफाई होने के पश्चात रेस्टुरेंट के कर्मियों द्वारा खुले में सड़क के किनारे कूड़ा कचड़ा गिराते हुए पाया गया, जिसपर त्वरित करवाई करते हुए होटल संचालक उपेन्द्र दुबे को 200 रुपया जुर्माना किया गया तथा अंतिम चेतावनी देते हुए होटल में डस्टबीन का उपयोग करने के लिए कहा गया। वही रेस्टोरेंट के बगल में मुख्य नाला के बीच में पाईप डाला गया था जो नाले के तल से ऊंचाई पर स्थित है जिसके कारण नाला बार बार जाम हो जाता है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा भूस्वामी को नाले में लगाए गए पाइप को 2 दिनों के अंदर नाली के तल के बराबर लगाने हेतु कहा।

निरिक्षण के दौरान वार्ड 21 प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, वार्ड पार्षद 20 के प्रतिनिधि, सिड्डू,  यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे, राजेश श्रीवास्तव, अमित सिंह एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button