देश के सर्वोच्च कॉलेजों में पहुंची कैम्ब्रिज स्कूल की छात्राएं, निदेशक ने दी शुभकामनाएं
अनुष्का केसरी को आईआईटी खड़गपुर में और ख़ुशी वर्मा श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली में




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैम्ब्रिज स्कूल की छात्राओं को देश के सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचने पर स्कूल में ख़ुशी का माहौल है वही छात्राओं के परिजनों समेत स्कूल के निदेशक मोहन चौबे को भी बधाइयाँ मिल रही है। निदेशक मोहन चौबे ने दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किये है।








ज्ञात हो की सत्र 2022-2024 इंटर साइंस में अनुष्का केसरी ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिलेभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। वही ख़ुशी वर्मा ने कामर्स में 96.2 अंक के साथ जिलेभर में प्रथम स्थान पर रही थी। स्कूल की साइंस टॉपर अनुष्का केसरी को आईआईटी खड़गपुर में दाखिला मिल गया है और उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम ली है। वही ख़ुशी वर्मा को बी.कॉम. आनर्स की पढ़ाई के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली में दाखिला मिला है। इन दोनों छात्राओं की सफलता पर कैम्ब्रिज स्कूल के निदेशक डॉ मोहन चौबे ने कहा की हमारे स्कूल के दोनों टॉपर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिले के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि इससे अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। मैं उन दोनों को बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।



इधर देश के सर्वोच्च कॉलेज में नामांकन मिलने के बाद ख़ुशी वर्मा के घर ठठेरी बाजार में भी ख़ुशी का माहौल है। उनके पिता गुंजन वर्मा और माँ माया वर्मा ने कहा की हमलोग बच्चों की पढाई को प्राथमिकता देते है। बेटा और बेटी की पढाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देना चाहते है। गुंजन वर्मा ने कहा की बेटा बेटी अगर सफ़ल होते है तो माँ बाप का सर गौरवान्वित होता है।

