बक्सर जिला क्रिकेट लीग 28 जनवरी से किला मैदान में




न्यूज विजन । बक्सर
बक्सर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की एक बैठक संघ के अध्यक्ष, सुरेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को संघ के कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमे आगामी जिला क्रिकेट लीग पर चर्चा किया गया।
बैठक में आगामी सत्र 23-24 का बक्सर जिला क्रिकेट- लीग 28 जनवरी दिन रविवार से किला मैदान में प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं निर्णय किया गया कि सभी पंजीकृत क्लबों के पदाधिकारियों को सूचित कर देना है कि वे अपने-अपने क्लब के खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट-लीग से जुड़े। वही विशेष जानकारी के लिए संघ के सचिव से 26 जनवरी तक सम्पर्क स्थापित कर लेने का निर्देश दे देंगे। कार्यकारिणी की बैठक में संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव विनय कुमार सिंह, संयुक्त-सचिव सचिन कुमार और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।









