बकायादारों के कभी भी काटी जा सकती है बिजली : तेज प्रताप




न्यूज विजन | बक्सर
बिजली के बकायेदार अब सावधान हो जाए, बिजली कनेक्शन काटने के लिए कभी भी अधिकारी आपके यहां पहुंच सकते है। बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली बिल बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल वसूली के लिए कंपनी की ओर से अधिकारियों की टीम बनाई गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में टीम में शामिल अधिकारी अभियान चलाकर छापेमारी करेंगे। इसके लिए उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया है।
कार्यपालक अभियंता सिंह ने कहा कि बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो समयानुसार बिजली का बिल जमा करें। बिजली कंपनी को जितना बेहतर राजस्व प्राप्त होगा उसी अनुरूप उपभोक्ताओं तक बेहतर सुविधा पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी और कनेक्शन काट दिये जाने वाले परिसर की लगातार जांच की जा रही है। बिजली चोरी के मामले में अाए दिन संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि बकाया बिल का भुगतान यथा शीघ्र कर दें। अन्यथा उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। निर्बाध रूप से बिजली का उपयोग करना चाहते हैं तो ऐसे में दरवाजे पर पहुंच रहे बिजली कंपनी के अधिकारियों को या फिर बिजली ऑफिस में आकर बकाया बिजली बिल का भुगतान करें। इससे कंपनी को समय से राजस्व की प्राप्ति होगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

