रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 155 लोगो का हुआ स्वास्थ्य जांच




न्यूज विजन । बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा जिले के लोगो को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के तहत हर माह में सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में सत्र 23-24 के तीसरा शिविर मंगलवार को सुबह 9:30 से आरंभ हुआ और दोपहर 2 बजे तक शहर के श्री चंद्र मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
शिविर में निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन एवं लंबाई की जांच की गई। शिविर में कुल 155 लोगो की जांच कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां चिकित्सकों द्वारा दी गई। ज्ञात हो कि ये स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को लगाया जाता है। आयोजित शिविर में डा. मनीष पाण्डेय एवं डा. सौरभ राय के द्वारा मरीजों को उचित परामर्श दिया गया।
शिविर के दौरान रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, प्रदीप जयसवाल, सतेंद्र सिंह, अनिल केशरी, मनोज वर्मा, मंजेश केसरी, सुमित मानसिंहका, प्रभुनाथ प्रसाद, गोपाल केशरी, कृष्णानंद सिंह, रवि निर्मल, सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, रामाशंकर सिंह, इत्यादि का सहयोग मिला।









