फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खाने से चिलबिला स्कूल में बेहोश हुए दर्जनों बच्चे
बच्चो को खाली पेट दवा खिला दिया गया था जिससे कमजोर बच्चे बेहोश हो गए थे, अब सभी स्वास्थ्य है : श्रीनिवास उपाध्याय, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत इटाढी प्रखंड अंतर्गत कुकुढ़ा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय चिलबिला में बच्चो को शुक्रवार फाइलेरिया की दवा एलबेंडाजोल खिलाई गई जिसके बाद बच्चे बेहोश होने लगे। जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई।
घटना के बाद तत्काल स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों द्वारा बच्चो को इटाढ़ी पीएचसी लाया गया। और इलाज किया गया। दवा खाने के बाद दर्जनों बच्चो को तबियत खराब हुई वही कुछ बच्चे ठीक ठीक थे। तबियत बिगड़ने के बाद विद्यालय के शिक्षको ने वरीय अधिकारियों को सूचना दिया गया। जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और वीडियो सीओ समेत थानाध्यक्ष सभी गांव भी पहुंचे और बच्चो को स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वही पीएचसी प्रभारी श्रीनिवास उपाध्याय ने बताया कि बच्चे सभी ठीक है। बीमार हुए सभी बच्चे कमजोर है और खाली पेट दावा खाने से नींद आने लगी थी। जबकि सख्त निर्देश है की दवा खाली पेट नही खिलानी है। कोई खतरे की बात नहीं है। वही लगभग एक दर्जन बच्चे सदर अस्पताल में भी भर्ती हुए थे जो की स्वास्थ्य है।









