OTHERS

प्रेम सौहार्द व भाईचारे का महापर्व होली जिलेभर में शांतिपूर्ण मना, भेदभाव मिटा सबने एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल

न्यूज़ विज़न। बक्सर

नगर सहित समूचे जिले भर में मंगलवार को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रेम सौहार्द व भाईचारे का महापर्व होली पूरे क्षेत्र में लोक प्रचलित परम्पराओं के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। रंगों की इन्द्रधनुषी फुहारों व अबीर-गुलाल के बीच बैण्ड बाजे की धुन, जोगीरा के राग के साथ अलमस्तों की टोली हुड़दंग करती सड़कों से लेकर गांवों की पगडंडियों तक अहले सुबह से लेकर देर रात तक झूमती-गाती रही। वही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने घर-घर जाकर एक दूसरे के संग होली खेली।

 

होली के दिन छोटों ने बड़े बुजुर्गों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया। वहीं युवाओं द्वारा होलिका दहन स्थल की राख को एक दूसरे को लगाकर कुर्ता फाड़ होली खेली गई। इस दौरान सभी ने रंग-अबीर व गुलाल लगाए, गुझिया, पापड़, दहीबडा, गाजर का हलवा, छोले संग अनेक प्रकार के पकवानों की दावत दिया जा रहा था। भंग की तरंग में डूबे उतराये तो कहीं कहीं छुपते छुपाते मदिरा के जाम भी छलकाए गए। कुल मिलाकर हर ओर मस्ती का आलम था और प्रेम की फुहार बरस रही थी। ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जात पात, भेदभाव व सारी कटुता व वैमनस्यता की सभी दीवारें ढह गई थीं। सभी आपस में गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाइयां व शुभकामनाएं दे रहे थे। लोगों द्वारा सुबह में गीली होली खेलने के बाद नहा धो कर नए नए कपड़े पहनकर नाथ मंदिर, रामेश्वर नाथ मंदिर, गौरी शंकर मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान शिव को अबीर लगा शांति का आशीर्वाद मांगा गया।

डीएम ने अधिकारियों, कर्मियों व पत्रकारों संग जमकर खेली होली

होली पर्व के दिन अधिकारी व कर्मी का भी भेदभाव मिट गया था डीएम अंशुल अग्रवाल के आवास पर जिलेभर के अधिकारी व कर्मी पहुंच एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और बाल्टी में रंग भर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को नहलाते रहे वही डीएम ने भी सभी को रंग डाले और अबीर गुलाल भी लगाया। वही मौके पर एसपी मनीष कुमार, एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा, डीपीआरओ सौरभ आलोक, अजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक, एसडीओ धीरज कुमार के अलावा प्रेस के आलोक कुमार, जितेंद्र मिश्रा,अजय कुमार, चंद्रकांत निराला, राजू ठाकुर, राहुल, मनीष मिश्रा, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस व पत्रकारों ने मॉडल थाना चौक पर खेली होली

मॉडल थाना के समीप पुलिस कर्मियों आम पब्लिक व पत्रकारों ने भी होली खेली इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दिए। इस दौरान नगर थाना के दरोगा संतोष कुमार ने सभी को मिठाई बाँट होली की शुभकामनाएं दे रहे थे। मौके सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह समेत अनेको पत्रकार मौजूद रहे।

शहर के विभिन्न स्थानों पर युवाओं ने खेली कुर्ता फाड़ होली

मंगलवार को सुबह होते ही उत्साह से लबरेज युवाओं व बच्चों की टोली रंग, गुलाल व अबीर लेकर एक दूसरे को सराबोर करने में जुट गई। इस दौरान शहर के रामरेखा घाट चूड़ी मार्केट, पीपी रोड, मुनीब चौक, मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप तो सभी युवाओं ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ते हुए कुर्ता फाड़ होली खेली। उनलोगो द्वारा कई एक राहगीरों का भी कुर्ता फाड़ दिया गया। सड़क पर आते जाते रिक्शा टेंपो में बैठे सवारियों को भी जमकर गुलाल व रामराज मिट्टी से सराबोर कर दिया जा रहा था। इस दौरान अनेक स्थानों पर कीचड़, गोबर, रंग और गुब्बारों का भी जमकर प्रयोग हुआ। इसके बाद स्नान करने के बाद फिर सूखे गुलाल लेकर सबको तिलक लगा बड़ों का आशीर्वाद लेने और गले लगाने तथा दावतों का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। वहीं इस दौरान किसी बड़ी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान त्योहार की मस्ती का आनन्द लेते हुए भी अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहे। होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button