प्राथमिकता के आधार पर पूर्व से चली आ रही समस्याओं का होगा समाधान : – मुख्य पार्षद
इटाढ़ी नगर पंचायत में सशक्त स्थायी समिति के गठन के बाद हुई बैठक, सफाई एजेंसी को लापरवाही बरतने पर दी गई चेतावनी




न्यूज विजन | इटाढ़ी
जिले के इटाढ़ी नगर पंचायत में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति के गठन के बाद सभागार में पहली बैठक मुख्य पार्षद संजय पाठक की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के हर हिस्से को स्वच्छ बनाते हुए जनता की सुविधाओं पर ध्यान देना पहली प्राथमिकता होगी। बैठक में विकास और नगर पंचायत क्षेत्र में पहले से चली आ रही समस्याओं पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की। सदस्यों ने नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई करने वाली एजेंसी एआईएम ऑफ पीपुल के कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया। सदस्यों की बातें सुनने के बाद मुख्य पार्षद ने उक्त कार्य एजेंसी को नगर में संपूर्ण क्षमता व पूरी गुणवत्ता के साथ काम नहीं करने के कारण चेतावनी-पत्र देने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
वहीं नगर पंचायत, इटाढ़ी में वर्ग-ग और वर्ग-घ में आवश्यकतानुसार पदों का सृजन किया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सरकार के नियमानुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नल जल योजना का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कहीं पाइप लिकेज है, तो कही नलका नहीं लगा है तो कहीं पानी नहीं पहुंच रहा है। नाला और रास्ता का निर्माण नहीं होने के चलते जलजमाव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने नगर में जलजमाव से निजात के लिए जल निकासी की व्यवस्था और नल जल योजना के दोष को दूर करने के मामले में त्वरित पहल कर निदान करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। पहली बैठक में शामिल मुख्य पार्षद संजय पाठक, उप मुख्य पार्षद सुनील कुशवाहा, सदस्य विजय कुमार, सुमन देवी, रिंकु देवी का छात्रा प्रिया कुमारी, रौशनी कुमारी, माधुरी कुमारी, गृहणी कौशल्या देवी भव्य स्वागत किया।

