बक्सर नगर परिषद के उप चेयरमैन व वार्ड 20 के पार्षद पद के लिए जल्द होगा चुनाव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद बक्सर में रिक्त हुए उप चेयरमैन और वार्ड 20 पार्षद के पद के लिए जल्द ही चुनाव होगा। ज्ञात हो कि पहली बार चेयरमैन और उप चेयरमैन का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया गया था। उप चेयरमैन के पद पर इशरत बानो चुनाव जीती थी। उन्होंने बीते 24 अक्टूबर 2024 को नगर परिषद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उप चेयरमैन की कुर्सी लगभग ढाई माह से खाली पड़ी है। हलांकि, नगर परिषद कार्यालय के सूत्रों के अनुसार उक्त पद खाली होने से विकास कार्य प्रभावित नहीं हुआ है।








वहीं वार्ड संख्या 20 की पार्षद मेहरून खातून का इंतकाल बीते 4 जनवरी 2025 को हो गया। अब नगर परिषद में उप चेयरमैन और वार्ड संख्या 20 में पार्षद का पद खाली हो गया है। इस मामले में जब नगर परिषद की सभापति कमरुन निशा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या बीस में सफाई कार्य, डोर टू डोर कचरा का उठाव समेत अन्य कार्य प्रभावित नहीं हो इसके लिए उस एरिया में प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों को विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त वार्ड की जनता नगर परिषद से संबंधित किसी भी तरह की समस्या या परेशानी को सीधे हमें बताएं। उनके समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।



वहीं नगर परिषद के ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि रिक्त हुए पदों पर चुनाव कराने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा गया है। विभागीय निर्देश प्राप्त होते ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिक्त हुए पद के लिए छह माह के अंदर चुनाव करा लेने का प्रावधान है।

