प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आश्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी कुंज की स्मृति दिवस मनाया गया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बाबा नगर आश्रम परिसर में “राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी कुंज” के स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। दादी जी ब्रह्माकुमारी पटना सबज़ोन की मुख्य संचालिका सह इंचार्ज थी जिन्होंने परमात्मा प्रत्यक्षता व जन-कल्याण हेतु अपना जीवन समर्पित कर पूरे बिहार में अनेकों-अनेक बाबा के सेवा केंद्र खोलने के निमित्त रहें एवं परम सौभाग्य की बात है कि हमारा बक्सर सेवा केंद्र भी दादी जी के द्वारा ही सन 2000 में खोला गया।








बक्सर आश्रम की संचालिका ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने बताया कि सन 2013 में दादी जी ने अपना भौतिक शरीर त्याग कर परमात्मा गोद लिया एवं पूरे बिहार में दादी जी ने अपने पालना द्वारा अनेकों ब्रह्मा कुमारी बहनों को तैयार किया व अभी भी सभी दीदियों व ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की प्रेरणा स्रोत बन पद प्रदर्शित कर रहें हैं । ऐसी विभूति को शत-शत नमन है । उन्होंने बताया कि दादी जी द्वारा उन्हें विशेष पालना का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ और कैसे वह हर छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी बातों में हर एक चीज को बारीकियों से करना सीखाकर हमें परमात्मा प्यार से भरपूर कर इस जीवन को ईश्वरीय जीवन व जन-कल्याण हेतु समर्पित करने में पग-पग पर मददगार रहीं। मौके पर संस्था के बी के अंकित, पारस नाथ ओझा, अजय कुमार, अरविंद श्रीवास्तव, बीनू लाल समेत सभी लोगों द्वारा दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।



