पेट्रोल पंप व्यवसायी देवदत्त उपाध्याय की हत्या के लिए मैनेजर ने दी थी पांच लाख की सुपारी
पेट्रोल पंप मैनेजर भवेश कुमार उर्फ तनु चौबे समेत तीन गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी को लेकर हो रही है छापेमारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते सोमवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनी पट्टी मोहल्ले में पेट्रोल पंप व्यवसायी की हत्या की नियत से गोली मारी गयी थी। जिसमे बक्सर पुलिस ने महज 36 घंटे में उद्भेदन करते हुए पेट्रोल पंप मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।










एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी देते बताया की 29 जनवरी संध्या करीब 06.30 बजे सोहनी पट्टी मोहल्ले में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा व्यवसायी देवदत्त उपाध्याय के ऊपर जान मारने के नियत से गोली चलाई गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस संदर्भ में नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा सीसीटीभी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर घायल व्यवसायी देवदत उपाध्याय के मैनेजर भवेश कुमार उर्फ तनु चौबे पिता रविन्द्र चौबे सा. सोहनी पट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया हैं। पूछताछ के कम में इनके द्वारा चालीस लाख रूपये के लेन देन के विवाद के कारण देवदत उपाध्याय पर जानलेवा हमला कराने की बात स्वीकार की गई है। भवेश कुमार उर्फ तनु चौबे के निशानदेही पर उनके घर से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया साथ ही घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया। इन सभी द्वारा पूर्व में 22 दिसंबर को व्यवसायी पर जानलेवा हमले का प्रयास करने की बात भी स्वीकार की गई हैं। वही घटना में प्रयोग किया गया बरामद सामानों में देशी पिस्टल-01, मैंगजीन -01, जिंदा गोली -01, एंड्रॉयड मोबाइल फोन-03 शामिल है। वही घटना में शामिल अपराधियों में जतिन चौधरी पिता राजेश चौधरी सा. सोहनी पट्टी, ऋषभ शेखर पिता सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव सा. महिला, थाना इटाढी की गिरफ्तारी हुई है। जबकि शुभम कुमार उर्फ रूखी पिता सुनील सिंह सा. शिवगंज थाना नगर जिला भोजपुर, सुमित कुमार पिता ज्ञानदेव सा. शिवगंज थाना नगर जिला भोजपुर की घटना में संलिप्तता है जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनेजर भवेश कुमार उर्फ़ तनु चौबे द्वारा दो तीन माह पूर्व लगभग 40 लाख के हेरफेर किये जाने पर देवदत्त उपाध्याय द्वारा पैसा के लिए दबाव बनाये जाने पर पांच लाख में हत्या की सुपारी दिया था। जिसको लेकर पूर्व में 30 हजार पहली घटना से पहले और इस बार भी 30 हजार रुपया दिया जा चूका है।
छापेमारी के दौरान डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, अनिशा राणा, मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष, राजेश मालाकार, औद्योगिक थानाध्यक्ष, संजय विकास त्रिपाठी, अपर थानाध्यक्ष नगर, संतोष कुमार, नगर थाना, युसूफ अंसारी, डीआईयू प्रभारी एवं टीम, नगर थाना के पैंथर मोबाईल एवं रिजर्व गार्ड शामिल रहे। वही एसपी ने कहा की इस चुनौती पूर्व घटना के उद्भेदन के लिए अवार्ड हेतु अनुशंसा कर भेजा जायेगा।

