पुत्री का आशिक ने ही कर दिया था रिक्शा चालक जलालुद्दीन रजक की हत्या, हुआ गिरफ्तार
हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कोइरपुरवा में रिक्शा चालक की हत्या का कर दिया खुलासा




न्यूज विजन । बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरव मोहल्ले में सोमवार की रात रिक्शा चालक जलालुद्दीन रजक की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने महज 24 घंटे में कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है। हत्या उसकी बेटी का आशिक ने किया है पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सना टी शर्ट और मोबाइल बरामद किया है। बुधवार को गिरफ्तारी के बाद पुछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया।
बुधवार काे एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि साेमवार काे काेइरपुरवा माेहल्ले में अर्जून सिंह के मकान में किराया पर रह रहे जलालु रजक की हत्या चाकू से गाेदकर की गई थी। जिसके बाद मृतक की बहन नजमा बेगम के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच का जिम्मा साैंपा गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे साेहनीपट्टी गाैरीशंकर मंदिर के समीप रहने माे. ईस्लाम राईन के पुत्र राजु राईन काे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना टी-शर्ट बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ के साथ टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सदर संजीव कुमार, एसआई संताेष कुमार, संजय विकाश त्रिपाठी, दिलीप यादव, विकाश कुमार और टाईगर माेबाइल के सिपाही अभय यादव और दीपक कुमार थे।








प्रेम संबंध का विराेध करने पर कर दी हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आराेपित का मृतक के पुत्री के साथ प्रेम संबंध था। उक्त संबंध का विराेध रिक्शा चालक कर रहा था। रिक्शा चालक आराेपित पर शादी करने काे लेकर दबाव बना रहा था। लेकिन आरोपी पूर्व से शादी-शुदा हाेने के कारण शादी करने से इंकार कर रहा था। बताया जाता है कि सोमवार की रात में ही जलालु के घर जाकर चाकू से गाेद उसकी हत्या कर दिया।



