पहली सोमवारी पर शिवमंदिरो में जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने रामरेखा घाट पहुंचे शिवभक्त




न्यूज विजन । बक्सर
सावन का महीना पिछले 4 जुलाई से आरंभ हो गया है, इस वर्ष दो महीने का सावन हो रहा है जिसका समापन 30 अगस्त को हो रहा है। सावन माह की पहली सोमवारी 10 जुलाई को है। जिसको लेकर जिले के ब्रह्मपुर, इटाढ़ी समेत अन्य प्रखंडों के अलावा रोहतास जिला के कोचस, सासाराम, गुप्ताधाम व अन्य जिलों में स्थापित शिवलिंग पर जलार्पण के लिए रविवार को नगर के रामरेखा घाट पर शिव भक्त कांवरियों की काफी भीड़ उमड़ी। जैसे जैसे शाम ढलते गया भीड़ भी बढ़ते गया।

कावरिये कोई पैदल तो कोई बाइक से तो अनेकों लोग बड़ी वाहनों पर डीजे लगाकर हर हर महादेव और बोल बम जयघोष से गूंजते उतरायण वाहिनी गंगा का पावन तट पहुंचे। जहा से गंगाजल लेकर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से कांवर की पूजा-अर्चना की। इसबार कांवरियां राजनीतिक रंग में रंगे दिखे। जिन टीशर्ट पर बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है, या कांवरियां संघ का नाम छपा होता था। कांवरियों का अलग अलग जत्था ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ स्थान के अलावे सोखा धाम एवम बहुत लोग अपने अपने गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पैदल नाचते गाते झूमते हुए प्रस्थान किया। कांवरियों ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने के बाद मंदिर के आसपास के इलाके में विश्राम किया तथा शिव भक्ति से ओतप्रोत भजन कीर्तन किए। मालूम हो कि ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ कांवरियों के लिए सावन में सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बन जाता है। रामरेखा घाट से गंगा का जल लेने के बाद कांवरिया बक्सर से 35 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 84 पथ होकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर भी पहुंचते हैं। शिव भक्तों में शाहाबाद के चारो जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर आदि स्थानों के भी श्रद्धालु शामिल रहते हैं। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह जगह पर समाज सेवियों, व्यवसायियों व राजनीतिक दल के लोगो द्वारा कावरियो की सेवा के लिए कैंप लगाया था।









