पत्नी की निर्मम हत्या करनेवाले पति का इलाज के दौरान हुयी मौत, घर में पसरा दोहरा मातम
मृतका के भाई ने दर्ज कराई है दहेज़ हत्या का एफआईआर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला अंतर्गत सिमरी-थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर गांव में बीते सोमवार को छठू यादव ने अपनी पत्नी ममता देवी का गड़ासा से काटकर मौत नींद सुला दिया था। उसके बाद स्वयं किटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हालांकि समय रहते पुलिस एवं गांव वालों की सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल डुमरांव भर्ती किया गया लेकिन हालात बेहद खराब होने की वजह से चिकत्सकों ने बेहतर इलाज के लिए को सदर अस्पताल रेफर कर दिया था।








गुरुवार को काजीपुर के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह इलाजरत छठू यादव ने भी दम तोड़ दिया है। जिसके बाद गांव में दोहरी शोक की लहर दौड़ गई है वहीं दुसरे तरफ मृतक ममता देवी के भाई मित्तन यादव ने सिमरी थाने में लिखित आवेदन देकर बहन के हत्या के आरोपी पति छठू यादव,जो अब इस दुनिया में नहीं रहे, देवर विकास यादव, ससुर काली यादव के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं मानसिक पड़ताड़ने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि मृतक महिला के भाई ने थाने में मुकदमा दर्ज किया है अभी जानकारी प्राप्त हुआ है कि छठु यादव जो किटनाशक दवा का सेवन कर लिया था उसका इलाज के दौरान मौत हो गई हैं तथा उक्त अन्य आरोपी के खिलाफ जांच के बाद कानूनी प्रक्रिया किया जायेगा।

