नुआंव गांव के बालक ब्रह्म बाबा परिसर में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
सुर संग्राम के विकास तिवारी समेत अनेकों कलाकारों ने दी होली की प्रस्तुति




न्यूज़ विज़न। बक्सर
होली के शुभ अवसर पर जिले के डुमरांव प्रखण्ड अंतर्गत नुआंव गांव में बालकब्रह्म बाबा के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गायकों ने अपने अपने सुरों से ग्रामीणों का मनोरंजन किया। जिसमें महुआ टीवी के रियलिटी शो सुर संग्राम के विजेता विकास तिवारी ने अपने लोकप्रिय गीतों से लोगों का मन मोह लिया।










कार्यक्रम के आयोजक आनन्द कुमार पाण्डेय उर्फ रिंकू पाण्डेय ने बताया कि होली मिलन समारोह में भोजपुरी लोकगीत के सुप्रसिद्ध गीतकार सोनू सिंह उर्फ कवि जी, गायक धनराज महतो, नीरज पाण्डेय, चन्दन यादव, गोलू राय, जैसे युवा कलाकारों ने जमकर होली गायन किया। इस शुभ अवसर पर डॉ विजय बहादुर पाण्डेय, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनिमेष पाण्डेय, सरपंच प्रतिनिधि लाल बाबू सिंह, श्रद्धा आश्रम चेरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर रवि रंजन चौबे ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया। समारोह में नीरज पाण्डेय, राज पंडी जी, भालचंद्र ओझा, यश पांडेय, अवधेश पाण्डेय, आदि समेत अन्य ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

