न्यूज़ विज़न । बक्सर
शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा जिलेभर के विभिन्न देवी मंदिरो और पूजा पंडालों में की गयी। बाईपास रोड काली मंदिर में पूजा करती महिलाये
नगर के बाईपास रोड बुढ़िया काली मंदिर, मेन रोड स्थित माँ दुर्गा मंदिर, छोटकी सारिमपुर काली मंदिर, चौसा बाजार और इटाढ़ी दुर्गा मंदिर में माँ के कात्यायनी स्वरुप की पूजा अर्चना की गयी। काली मंदिर के पुजारी ने बतया की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां कात्यायनी की विधवत पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है इसके साथ ही विवाह में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती पौराणिक कथाओं के अनुसार मां कात्यायनी ने महिषासुर का वध किया था असुर महिषासुर का वध करने के कारण इन्हें दानवों, असुरों और पापियों का नाश करने वाली देवी कही जाती है।