OTHERS

नगर के विकास के लिए 1 अरब 61 करोड़ 61 लाख 20 हजार 761 रुपये का अनुमानित बजट हुआ पारित 

नगर परिषद कार्यालय सभाकक्ष में आगामी सत्र के बजट को लेकर हुयी बैठक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को बक्सर नगर परिषद बोर्ड की बैठक नप सभाकक्ष में नप सभापति कमरुन निशा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे नप द्वारा बीते वर्ष में खर्च की गयी राशि एवं आगामी सत्र 2024 -25 के लिए अनुमानित बजट पर चर्चा किया गया।

 

 

नप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के विकास हेतु आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित बजट 1 अरब 61 करोड़ 61 लाख 20 हजार 761 रूपये का नगर परिषद बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें से अनुमानित राजस्व व्यय हेतु सत्तर करोड़, एक लाख, बावन हजार, पांच सौ, पचासी रूपये एवं अनुमानित पूंजीगत व्यय हेतु एकानबे करोड़, उनसठ लाख, अड़सठ हजार, एक सौ, छिहत्तर रुपये, स्थापना व्यय मद् के अंतर्गत ग्यारह करोड़ तेईस लाख इकतालीस हजार तीन सौ पैंतीस रुपये तथा प्रशासनिक व्यय के अन्तर्गत तीन करोड़ सात लाख उन्नीस हजार छः सौ अठासी रुपये का प्रावधान है। परिचालन एवं संरक्षण मद् के अन्तर्गत यथा-कचड़ा संग्रहण, वार्डो की साफ-सफाई, बिजली और इंधन, मरम्मत एवं रख-रखाव इन्फास्ट्रक्चर सम्पति, नागरिक सुविधा, इमारत, वाहन इत्यादि के रख-रखाव हेतु उनतालीस करोड़ छतीस लाख बहतर हजार आठ सौ तेरह रुपये व्यय का उपबंध किया गया है।

कार्यक्रम संबंधित व्यय मद के अन्तर्गत संक्रामक रोगों से बचाव एवं रोकथाम, फॉगिंग छिड़काव, प्राकृतिक आपदा से बचाव, स्वच्छ शहर के लिए विशेष अभियान छठ, दीपावली, दुर्गा पूजा, शब-ए-बरात पर्व त्योहार आदि के लिए, पियाऊ, कम्बल वितरण इत्यादि मद् में सोलह करोड़ चौतीस लाख आठ हजार सात सौ पचास  रूपये का उपबंध किया गया है। शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सेवाएं हेतु कर्णांकित की गई राशि सड़सठ करोड़ नवासी लाख नवासी हजार आठ सौ ईकहतर रुपये है। राजस्व एवं पूंजीगत अनुमानित आय एक अरब, संतानबे करोड़, सात लाख, सात हजार, पांच सौ, नवासी रुपये संभावित है। व्यय के उपरांत कुल राशि पैतीस करोड़ पैंतालीस लाख छियासी हजार आठ सौ सतरह रुपये बचत का अनुमान है। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, उप सभापति इशरत बानो, इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार व ,मनोज गुप्ता के अलावा दीपक सिंह, संतोष उपाध्याय, रिंकी गुप्ता, हिटलर कुशवाहा, राहुल सिंह समेत अन्य वार्ड पार्षद और नप कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button