OTHERS

नई पेंशन योजना के विरोध एवं पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में एनएमओपीएस द्वारा निकाली गयी बाइक रैली 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को एनएमओपीएस जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में  एनएमओपीएस  के बैनर तले नई पेंशन योजना के विरोध एवं पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में भगत सिंह पार्क (मुनीम चौक) से अम्बेडकर चौक तक बाईक रैली निकाली गई। जिसमे सभी विभागों के कर्मचारी, शिक्षकों ने भाग लिया।

 

रैली में सभी लोग एनएमओपीएस एवं पुरानी पेंशन बहाल करें लिखी हुई टोपी सिर पर लगाए हुए थे तथा बाईक पर पुरानी पेंशन के समर्थन में विभिन्न प्रकार के नारे एवं स्लोगन लिखे हुए थे। रैली में पुरानी पेंशन लागू करो एवं नई पेंशन समाप्त करो के नारे लग रहे थे। रैली अम्बेडकर चौक पहुँच कर सभी लोगों ने पुरानी पेंशन के समर्थन में आगामी 10 दिसंबर को पेंशन मानवाधिकार रैली संजय गाँधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया। बाईक रैली में भाग लेने वालों में असलम खान, कमल कुमार, ब्रजेश पाल, अजय कुमार, हरिहर प्रसाद, हरेंद्र पाल, तेज कुमार, राधा मोहन यादव, उमाशंकर मिश्रा (जिला सचिव), दीपक कुमार रजक (अध्यक्ष जन स्वस्थ संघ, बक्सर), शारदा कुमारी, कुमारी लालसा यादव, गुड्डू यादव, महेंद्र पसवान(सचिव कर्मचारी संघ गोप गुट), जाकिर हुसैन, मोo अनवर, जय राम सिंह, राजू कुमार, मोo फ़िरोज़, विनय कुमार सहित सैकड़ों विभिन्न विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button