OTHERS
दहेज़ मुक्त विवाह में वर वधु के साथ बारातियों को उपहार स्वरुप किया गया पौधा वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
26 फरवरी को शहर के स्टेशन रोड स्थित वृंदावन वाटिका मैरेज हॉल में दहेज मुक्त विवाह के अवसर पर आशीर्वाद हॉस्पिटल रिसर्च एंड पर मेडिकल इंस्टिट्यूट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शादी समारोह में पर्यावरण को बचाने हेतु वर वधु के साथ बारातियों को उपहार के रूप में पौधा वितरण किया गया। साथ ही साथ वर वधु से संकल्प पत्र भरवाया गया कि अपने जीवन काल में वृक्षों को जो फलदार, छायादार औषधि उपयोग के होने को अरूपित करेंगे।










पौधा वितरण के दौरान अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार मानसिंहका, चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के हाथों सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सदस्य उदय पाठक, वंश नारायण, लक्ष्मण सिंह, प्रभु जी, आर एन मिश्रा, जनार्दन सिंह, रेखा कुमारी, पूजा, पुष्पा देवी समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

