तीन माह से बंद पड़े घर मे भीषण चोरी, 75 हजार नकद समेत लाखो के गहने ले उड़े चोर
घर में ताला जड़ तीन माह से नोएडा में रह रहा है परिवार




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिला अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र में तीन माह से बंद पड़े एक घर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला थाना क्षेत्र के ठोरी पांडेयपुर गांव का है। चोरों ने बंद पड़े घर से 75 हजार नकद, छह लाख रूपए मूल्य के सोने व चांदी के गहनों तथा कीमती कपड़ो व बर्तनों पर हाथ साफ कर लिया है। इसकी जानकारी मिलते ही गृह स्वामी दिल्ली के नोएडा में रह रहे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। तथा गृहस्वामी अपने गांव पहुंचे तथा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीन महीना पहले ठोरी पांडेयपुर के अलख राज पांडेय का निधन हो गया था। उनके श्राद्धकर्म के बाद इकलौते पुत्र राजकुमार पांडेय घर में ताला जड़ बीमार मां को अपने साथ नोएडा लेकर चला गया था। इसी दौरान संभवतः मंगलवार की रात उनके दरवाजे के पास स्थित एक खंडहरनुमा घर के रास्ते चोर उनके आंगन में प्रवेश कर गए तथा दो कमरों में रखे गए आलमीरा का ताला तोड़ आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने उक्त घर से 75 हजार रुपये नकद के अलावे सोने का दो चैन, गले का एक हार, तीन मंगलसूत्र, चार चुड़ियां, चार अंगूठी, मंगटीका, टॉप्स, चांदी के आभूषणों व कीमती साड़ियां और बर्तनों की चोरी की है। मंगलवार को दोपहर मुख्य दरवाजे के सामने कुछ सामान बिखरे पड़े थे। जिसे देख पड़ोसियों को उनके घर में चोरी होने की आशंका हुई तथा पड़ोसियों ने वीडियो कॉलिंग पर जब राजकुमार को उक्त सामानों को दिखाया तो वे तत्काल अपने घर के सामानों को पहचान गए। जिसके बाद वो अपने गांव पहुंचे तथा मुरार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान व चोरों की शिनाख्त में जुट गई है।
मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया की ठोरी पांडेयपुर गांव में चोरी की वारदात हुई है। गृहस्वामी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर चोरों का पता लगाया जा रहा है। इस मामले के उद्भेदन के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

