स्नेहा के हत्यारों को फांसी दो के नारे से गूंजा बक्सर का स्टेशन रोड
कैंडल मार्च निकाल दी गयी स्नेहा को श्रद्धांजलि




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोहतास जिले के सासाराम तकिया निवासी सुनील सिंह की 17 वर्षीय बेटी स्नेहा कुशवाहा का शव वाराणसी के एक हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जिस परिस्थिति में शव मिला परिजन उसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या कर सबूत मिटाने का साजिश करार दिया है। वही परिजनों ने वाराणसी पुलिस पर लीपापोती का भी आरोप लगाया है।








स्नेहा कुशवाहा समाज की होनहार बेटी थी जो वाराणसी में रहकर पढाई कर रही थी जिसकी हत्या कर शव को खिड़की से लटका दिया गया जो किसी भी तरह से आत्महत्या प्रतीत नहीं हो रहा है। वही स्नेहा की हत्या का आरोप लगाकर और यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए बक्सर जिला कुशवाहा महासंघ के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को संध्या में नगर के अंबेडकर चौक बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष स्नेहा को श्रद्धांजलि देते हुए एक कैंडल सह आक्रोश मार्च निकाला गया। जो स्टेशन रोड, ज्योति प्रकाश चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पंहुचा समापन हुआ। इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने निष्पक्ष जांच एवं दोषियों को फांसी दिलाने का नारे लगा रहे थे।



कैंडल मार्च में डॉ मनु सिँह, अविनाश मौर्य, राज कुशवाहा, सागर सम्राट, किशन महतो, राजकुमार कुशवाहा, बिपिन सिँह कुशवाहा, डॉ लालमोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रामजीत कुशवाहा, राकेश मौर्य, प्रदीप कुशवाहा, जे. पी कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा, रामशंकर कुशवाहा, सुभाष गौतम, सुषमा कुमारी, राहुल कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, संतोष नागवंशी, धनंजय मौर्य, अमित कुशवाहा समेत सैकड़ो लोगों ने स्नेहा को न्याय दिलाने की मांग किया।
वीडियो देखें :

