डुमरांव-विक्रमगंज पथ पर पुलिस वाहन ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, भीड़ ने किया पथराव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डुमरांव-विक्रमगंज पथ पर ओल्ड राईस मिल के समीप डुमरांव थाना के वाहन से दो बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार घटना में लगभग तीन से चार लोग घायल है। घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है। एक घायल युवक की पहचान स्थानीय डुमराव नगर के अनीश कुमार पिता जनक गोड़ के रूप में हुई है। जिसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं इस घटना में डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार के भी सिर में चोंट आने की बात बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों कि मानें तो अचानक ब्रेक फेल होने के कारण दो से तीन बाइक में पुलिस वाहन ने टक्कर मारी है। घटना के बाद पुलिस वाले जान बचाकर भाग निकले है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टेढ़की पुल के समीप एक कार दुघर्टनाग्रस्त हुई है। वहीं से डुमराव थाना की टीम लौट रही थी।









