डीएम ने किया कोषागार कार्यालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
सेवानिवृत होने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों का पेंशन एवं सेवांत लाभ की ली जानकारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को पूर्वाहन 10:00 बजे डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलांतर्गत 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत होने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों का GPF, पेंशन एवं सेवांत लाभ आदि के संबंध में पृच्छा किए जाने पर वरीय कोषागार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में इस प्रकार से कोई सूची/पंजी संधारित नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। साथ ही निर्देश दिया गया की प्रत्येक माह सेवानिवृत होने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों की सूची सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (DDO) से प्राप्त करते हुए अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का प्रत्येक माह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक भी करने का निर्देश दिया गया।








यह भी पुनः स्पष्ट किया गया कि कोषागार कार्यालय का कार्य मात्र प्राप्त विपत्रों को पारित करने का नहीं है अपितु जिले में वित्तीय अनुशासन बनाए रखना है। जिला पदाधिकारी द्वारा आगत पंजी, निर्गत पंजी, लॉग बुक, उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी को पंजियो का विधिवत संधारण एवं नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वही डीएम द्वारा स्टांप विक्रय पंजी का रैंडम सत्यापन किया गया एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह में स्टांप वेंडरों का औचक निरीक्षण किया जाए। उनके द्वारा ज्यूडिशियल, नॉन ज्यूडिशियल, कोर्ट फी इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। वरीय कोषागार पदाधिकारी को वित्तीय नियमावली बिहार कोषागार संहिता एवं बिहार वित्तीय नियमावली के अनुरूप ही कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कोषागार कार्यालय में साफ सफाई, आगंतुकों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर एवं कोषागार कार्यालय के सभी कर्मी गण उपस्थित थे।



