OTHERS

आठ सूत्री मांग पूरा नहीं होने पर एक दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे पीडीएस दुकानदार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का जिला कार्य समिति की बैठक मंगलवार को नगर के  रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने किया।

 

 

30 हजार मानदेय अथवा 300 रु प्रति क्विंटल कमीशन तय करे सरकार : जिलाध्यक्ष 

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए  जिलाध्यक्ष ने कहा की बिहार सरकार के पास 8 सूत्री मांगे लंबित है जिसमें जनवितरण विक्रेताओं को 30 हजार रुपया मानदेय या ₹300 प्रति क्विंटल कमिशन के अलावे साप्ताहिक छुट्टी, अनुकंपा उम्र सीमा समाप्त, पॉश मशीन का सर्विसिंग, पॉश मशीन को 5G से जोड़ना, एक रूपता का आवंटन, कंट्रोल एक्ट 2011 को लागू करना यह सभी मांगे बिहार सरकार के यहां लंबित है। मांगों को लेकर बिहार प्रदेश  के महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है और कई बार इसके पूर्व में धरना प्रदर्शन पटना के गर्दनीबाग में भी किया गया। उसके बाद भी सरकार विक्रेताओं की मांग को पूरा नहीं कर रही है। इससे बाध्य होकर के विक्रेता अगर 30 नवंबर तक मांग पूरा नहीं करती है तो बिहार और बक्सर के डीलर 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।  इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी एक देश एक राशन एक मानदेय हो इसकी मांग सरकार से की गई है।

 

जिला महामंत्री सच्चिदानंद उपाध्याय ने कहा कि दुर्भाग्य है कि देश के जनता को पेट भर रहा है डीलर लेकिन डीलर ही भूखे मर रहे हैं हम चाहेंगे की डीलर्स की मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। अन्यथा बाध्य होकर पीडीएस दुकानदार रोड पर उतरेंगे। जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने कहा हमारी मांगे आर पार की है अगर सरकार नहीं मानेगी तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार है।

 

प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे ने कहा पीडीएस विक्रेताओं की मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद अश्वनी चौबे खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पूर्व में भी मांग पत्र दिया गया है और फिर क्षेत्रीय सांसद मंत्री जी को और विधायक को 8 सूत्री मांग पत्र की कॉपी दिया जाएगा।  और अनुरोध किया जाएगा कि हमारी मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाय की विक्रेताओं की मांग को सरकार तत्काल पूरा करें। नहीं तो विक्रेता अपनी जीविका चलाने में समर्थ हैं इन सभी मांगों को लेकर के हम लोग अपने क्षेत्रीय सांसद विधायक से आग्रह करेंगे की सरकार बिहार सरकार को और भारत सरकार को अपना वोट देंगे।

 

बैठक में जीत नारायण राम, भूतेश्वर सिंह, संजय प्रसाद, ओमप्रकाश पासवान, कपिल मुनि ठाकुर, दे मुनीराम, पारस सिंह, आरती देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, श्यामसुंदर पाठक, रामाश्रय यादव, बबलू सिंह, बिहार रजक, कमल चौधरी, बसंत राय, तुलसी देवी, चंद्रकेश राय, शशि भूषण राय, लाल साहब सिंह, बबन यादव समेत अनेको विक्रेता बैठक में भाग लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button