डीएम के आदेश पर चौसा में चला प्रशासन का बुलडोजर, दर्जनों घरों की सीढ़ियां, छज्जे व शेड तोड़े गए
अतिक्रमण हटाने के लिए 45 लोगों को नोटिस तामिला करा दिया गया था




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग स्थित चौसा नगर पंचायत अंतर्गत प्रमुख तिराहा चौसा गोला पर सड़क के किनारे दूकानदारों के द्वारा किये गए अतिक्रमण के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा गुरूवार को अभियान चलाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाई की गई।











अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाई अंचलाधिकारी ब्रिजबिहारी कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को अखौरीपुर गोला बाजार के तिमुहानी पर चौसा-मोहनियां व चौसा-कोचस स्टेट हाईवे की पीएचडी विभाग की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का अभियान के चलते अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। वही इस सम्बन्ध में सीओ ने कहा कि डीएम के निर्देश के आलोक में सरकारी अमीन द्वारा उक्त तिमुहानी पर मकान के आगे लगे शेड व सीढ़ी अतिक्रमण की जद में है। अतिक्रमण हटाने के लिए 45 लोगों को नोटिस तामिला करा दिया गया था। अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाऐ जाने के चलते गुरूवार को प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन से तिराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। प्रशासन द्वारा चलाए गए बुलडोजर से दर्जनों घरों की सीढ़ियां, छज्जे ,शेड आदि हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के इस अभियान में बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह के अलावे काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
वही इस सम्बद्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तिराहे का सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ होनेवाला है। इसके साथ ही यहाँ पर एसजेवीएन कंपनी के द्वारा हाई मास्क लाईट लगाई जानी है। अखौरीपुर चौसा गोला पर चौसा-कोचस मुख्यमार्ग और चौसा-मोहनिया मार्ग की सडक के दोनों किनारे फुटपाथी व गुमटीदार दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के चलते टू-लेन की सडक वन-वे बनकर रह गयी थी।

