डीईओ के जनता दरबार में 34540 कोटि के शिक्षको ने MACPS की अंतिम सूची प्रकाशन के लिए दिया आवेदन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आयोजित जनता दरबार में 34540 कोटि के शिक्षको का एक शिष्ट मण्डल धर्मेंद्र कुमार शिक्षक उर्दू मध्य विद्यालय सारीमपुर के नेतृत्व में मिलकर ज्ञापन दिया। साथ में अनुग्रह कुमार शिक्षक, तेज कुमार शिक्षक शामिल रहे।










धर्मेंद्र कुमार ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी को सैकड़ों शिक्षको का हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन पत्र दिया गया है जिसमें 34540 कोटि के शिक्षको का MACPS (10 वर्षीय प्रथम वितीय उनयन) का लाभ देने हेतु अन्तिम सूची के यथा शीघ्र प्रकाशन करने का मांग किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा 31 अगस्त को सेवा शिकायत के अन्तिम विनिश्चय मे आदेश जारी किया गया है। और 3 अक्टूबर को भी इन्ही के द्वारा इसी संबंध मे आदेश दिया गया है। फिर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त आदेश का अभी तक पालन नहीं किया गया। आज भी डीईओ द्वारा आश्वाशन दिया गया कि यथा शीघ्र अन्तिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। किन्तु इनके द्वारा विगत वर्षों से ऐसा ही आश्वासन बार -बार दिया जाता रहा है. जब तक अन्तिम सूची का प्रकाशन नहीं हो जाता है तब तक विश्वास नहीं होगा।

