ट्रैक्टर पलटी महिला समेत दस मजदुर जख्मी, धान की कटिया करने जा रहे थे सभी मजदुर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महरौरा गांव के समीप एक ट्रैक्टर पलट गई। इस जिसमें महिलाओं समेत कुल दस लोग जख्मी हुए है। वही जख्मी खेतिहर मजदूर है तथा महरौरा के ही रहने वाले है।










घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह आठ बजे लगभग 15 मजदूर अपने घर से ट्रैक्टर पर बैठ धान की कटनी करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। दुर्घटना में जख्मी माया देवी उम्र 45 वर्ष, मीना देवी 44 वर्ष जिनका इलाज अनुमण्डल अस्पताल में चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी पांच मजदूरों का इलाज शहर के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। वही शांति कुमारी पिता अजित राजभर की 3 उंगली कट गई है। अन्य जख्मियों में पूजा कुमारी पिता रामावत राजभर, श्याम कुमार पिता-राजू राय आदि शामिल है। घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम था। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच जख्मियों के इलाज में जुट गए। वही पुलिस पहुंच ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ कर दिया है।

